पाली : बरसाती गड्ढे में डूबने से मरे एक ही मोहल्ले के 4 बच्चे, दो थे सगे भाई, गाँव में छाया मातम

By: Ankur Thu, 05 Aug 2021 11:23:20

पाली : बरसाती गड्ढे में डूबने से मरे एक ही मोहल्ले के 4 बच्चे, दो थे सगे भाई, गाँव में छाया मातम

शहर के रास थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जिसमें एक ही मोहल्ले के 4 बच्चे बरसाती गड्ढे में डूबने से मारे गए। चारों तालाब में बने बड़े गड्डे में नहाने उतरे थे। 4 बच्चों में दो सगे भाई थे, जबकि सभी एक मोहल्ले के रहने वाले थे। घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। बच्चों के निकालने के लिए गांव के कुछ लोग पानी में उतरे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एक के बाद एक चारों के शव पानी से बाहर निकाले गए। इसके बाद इन्हें रास सीएचसी ले जाया गया। यहां सभी बच्चों के मृत घोषित कर दिया गया। एक साथ चार मासूमों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया रहा। मृतकों के मोहल्ले में अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले। दो मासूमों की अर्थी व दो मासूमों का जनाजा निकला तो हर ग्रामीण की आंख नम नजर आई।

SP कालूराम रावत ने बताया कि हादसे में आसिफ तेली (10), अजान खान (16), मुकेश मेघवाल (10) और अजय मेघवाल (8) की डूबने से मौत हो गई। चारों सेवरिया दरवाजा रास के रहने वाले थे। इनके शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाले गए। बाद में परिजन को सौंप दिए थे। मृतकों की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। उन्हें परिजन व ग्रामीण महिलाएं सांत्वना देती नजर आईं, लेकिन उन्हें अब भी यकिन नहीं हो रहा था कि उनके दिल के टुकड़े अब इस दुनिया में नहीं रहे।

जैतारण-रायपुर क्षेत्र में पिछले दिनों बारिश होने से गांव के तालाब में जगह-जगह नरेगा कार्य के तहत खोदे गए गड्डों में पानी भर गया था। तालाब में जिस गड्डे में बच्चे डूबे उसमें करीब 8-9 फीट पानी था। दोपहर करीब तीन बजे 5 बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए। चार तो पानी में उतर गए, 7 साल का जावेद नहाने नहीं उतरा। चारों जैसे ही पानी में उतरे गहरे में चले गए। तैरना नहीं आने से सभी डूबने लगे। उन्हें डूबता देख जावेद तुरंत घर की ओर भागा और घरवालों को सूचना दी। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक चारों पानी में डूब चुके थे।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर पर हमला, भीड़ ने तोड़ी भगवान की प्रतिमाएं, देखें वीडियो

# Tokyo 2020: 1983, 2007 और 2011 भूल जाइए, हॉकी का यह मेडल किसी भी वर्ल्ड कप से कहीं ज्यादा बड़ा : गौतम गंभीर

# Tokyo Olympic 2020: भारत ने हॉकी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, PM मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

# Tokyo Olympic 2020: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 41 साल बाद मेडल जीता, जर्मनी को 5-4 से हराया

# धनबाद में पटरी से उतरा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का इंजन, टला बड़ा हादसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com